Business Units

25-04-2024 | read

भूमि क्षेत्रपाल देवता मंदिर परिसर में सलूड़- डुंग्रा विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेला का आयोजन करने हेतु एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना ने मंदिर प्रांगण में द्वि-मंजिला मंच का निर्माण किया। इस मंच का निर्माण परियोजना के सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत रु. 12.46 लाख की लागत से किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में श्री मनमीत बेदी (महाप्रबंधक – परियोजना) ने मंच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राजेश बोयपाई (अपर महाप्रबंधक – मानव संसाधन) एवं श्री डी. एस. गर्बयाल (उपमहाप्रबंधक – निर्माण) भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री मनमीत बेदी ने सभी को संबोधित किया और मंदिर परिसर में परियोजना के इस योगदान के लिए हर्ष एवं आभार व्यक्त किया।

154
No Related Stories Found !